फर्रुखाबाद जन उत्थान न्यूज़ देवेन्द्र कुमार विशेष संवाददाता
शहर कोतवाली के मोहल्ला नारायण दास साहबगंज निवासी 50 वर्षीय सरोज पत्नी सुरेश चौरसिया मंगलवार शाम 4 से 5 बजे के बीच अपने 13 वर्षीय पौत्र कुशाग्र के साथ सब्जी लेकर घर लौट रही थी| टप्पेबाजों ने सरोज देवी को शिव मन्दिर का पता पूछने के बहाने सरोज देवी को बातों में उलझा लिया| उसी दौरान टप्पेबाज के 3 से 4 साथी और आ गये| टप्पेबाजों नें सरोज देवी से कहा कि हम आपको प्रसाद देंगे और आपके सारे संकट दूर हो जाएगे, सरोज से पहने हुए
जेबरात एक कागज की पोटली में रखनें को कहा | सरोज नें बताया कि टप्पेबाज के कहने पर उन्होंने अपने जेबरात तीन अंगूठी, एक चेन व एक मंगल सूत्र कागज की पोटली में रख दी| टप्पेबाज नें कहा कि पोटली घर पर ही खोलना| सरोज नें जब अपनी पोटली घर जाकर खोली तो उसमे जेबरात गायब थे|और पुड़िया में प्रसाद कि जगह ईट निकली जानकारी
मिलने पर सरोज के पुत्र सुबोध, सुजीत व संजू मौके पर आ गये| उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी| सूचना मिलने पर घोड़ा नखास चौकी प्रभारी राहुल कुमार तत्काल मौके पर पंहुचे और छानबीन की| चौकी प्रभारी राहुल कुमार नें बताया सरोज के पुत्र सुबोध चौरसिया कि दी गई तहरीर के आधार पर
मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जाँच की जा रही है|