फर्रुखाबाद जन उत्थान न्यूज चीफ एडिटर इलियास अहमद
फर्रुखाबाद।मिशन कंपाउंड के खेल मैदान के पास फुटपाथ पर पड़ा मिला नवजात शिशु कटा हुआ सर।खून से सने
नवजात शिशु के सर के पड़े होने की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया।आनन फानन में स्थानीय निवासियों ने जानकारी देकर पुलिस को बुलाया।आवास विकास चौकी इंचार्ज,थाना अध्यक्ष कादरी गेट फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने आसपास के लोगों से की जानकारी, काफी देर जांच करती रही पुलिस।स्थानीय निवासी रिंकू ने बताया की मोहल्ला बैंडी पूरा के आस पास है दर्जनों कुत्ते,कुत्ते के द्वारा की नवजात शिशु के लाकर डालने की उन्हे है जानकारी।पुलिस नवजात शिशु के शव का पंचायत नामा भर अन्य आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।