खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा छापेमारी की कार्यवाही कर जांच हेतु नमूने संग्रह किये

आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से व शिकायत निस्तारण के क्रम में दिनांक 29.01.2024 व दिनांक 30.01.2024 को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II फर्रूखाबाद के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी।

  • कासिमबाग, फतेहगढ़ कैण्ट, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित रामबाबू पुत्र लालमनि के खाद्य प्रतिष्ठान जनरल स्टोर से
  • खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का एक नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
  • आवास विकास कालोनी, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर दूध फेरी विक्रेता शिवमंगल सिंह पुत्र रामनरेश से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया। सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी सहायक आयुक्त (खाद्य)-II,
    फर्रूखाबाद

Leave a Comment