अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा युवा पखवाड़ा जनपद में स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती पर खेल प्रतियोगिताएं कराई गई थी जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने विभिन्न प्रकार से प्रतिभाग किया था उसी क्रम में आज डी एन डिग्री कॉलेज फतेहगढ़ में एक होनहार बच्चे अर्श राव ने
ताइक्वांडो में शिक्षा के साथ साथ खेल में अपना लोहा मनवाया सैंकड़ों की तादात में बैठे पुरुस्कार वितरण समारोह में, जैसे ही अर्श राव का नाम सम्मान के साथ बुलाया गया तो
पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और बच्चों ने अपने मुखारों से उत्साही आवाजे निकाल कर उत्साह वर्धन किया
कानपुर जोन से पधारे श्री शाही जी ने गोल्ड मेडल एवम
प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा अर्श राव के बड़े भाई श्री पियसराव ने भी रजत पदक प्राप्त किया अर्श राव जितना खेल में धनी है उस से ज्यादा पढ़ने लिखने में भी अग्रिम पंक्ति
में रहता है। ऐसे बच्चे समाज का गौरव एवम वरदान हैं। अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया इसमें विभिन्न
स्तर से बच्चों ने अपने व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से पदक प्राप्त किए जिसमें कबड्डी ,दौड़, रंगोली, लेखन ,रंगोली
karante ताइक्वांडो प्रतियोगिता आदि प्रतिभागियो को सम्मानित किया गया।