ब्यूरो चीफ
अमन अंसारी
जेयू न्यूज
कन्नौज
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ
प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में प्रभारी यातायात आफाक खां द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्राचार्य के सहयोग से यातायात माह के तहत यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र एवं छात्राओं को प्रभारी द्वारा यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। जिसमें सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट धारण करने एवं दो पहिया में तीन सवारी पर चालान करने और डोरिंग एक्सीडेंट्स, टैलगेटिंग एक्सीडेंट्स की रोचक जानकारी देते हुए। ओवर स्पीडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग और गुडसमेरिटन, गोल्डन आवर के बारे में विस्तार से समझाया। कोहरे में गाड़ी चलाना कैसा होता है। इसके बारे में बताया गया। यातायात प्रभारी द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं से यातायात संबंधी सवाल पूछे गए। सही जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी द्वारा पुरस्कार के रूप में उपहार दिए गए। इस शिविर में पीएसएम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य एवं उनका पूरा स्टाफ मौजूद रहा। यातायात पुलिस की छात्र एवं छात्राओं द्वारा और स्कूल के प्राचार्य और स्टाफ द्वारा सराहना की गई। इस मौके पर मुख्य आरक्षी विजय बाबू एवं आरक्षी दीपक यादव मौजूद रहे।