ब्यूरो चीफ
अमन अंसारी
जेयू न्यूज
कन्नौज
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में प्रभारी यातायात आफाक खां द्वारा पाल चौराहा बैरियर चेक पोस्ट पर ओवर लोडिंग कर रहे सवारी वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया। 24 वाहनों के चालान किए गए। एक वाहन कोतवाली में सीज किया गया। वही ब्रेथ एनालाइजर द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध भी चेकिंग का अभियान चलाया। नशे की हालत में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि सवारी वाहनों में ओवरलोडिंग बिल्कुल नहीं चलने दी जाएगी। नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन को सीज किया जाएगा। वाहन चालकों एवं सवारियों को प्रभारी द्वारा यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर मुख्य आरक्षी विजय बाबू एवं आरक्षी दीपक यादव मौजूद रहे।