ब्यूरो चीफ
अमन अंसारी
जेयू न्यूज
कन्नौज
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में प्रभारी यातायात आफाक खां द्वारा अपनी टीम के साथ गुरसहायगंज में और छिबरामऊ में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 42 वाहनों के चालान किए और तीन वाहन सीज किए। वहीं गुरसहायगंज में कस्बा चौकी से तिर्वा रोड की तरफ फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। और कई वाहनों के चालान किए। जिससे कस्बे में काफी देर तक वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। कस्बा छिबरामऊ के पूर्वी बाईपास और फर्रुखाबाद चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने के लिए प्रभारी अपनी टीम के साथ चेकिंग करते रहे। और वाहन चालकों को जागरूक भी करते रहे। इस मौके पर मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार, मुख्य आरक्षी विजय बाबू एवं आरक्षी दीपक यादव मौजूद रहे।