ब्यूरो चीफ
अमन अंसारी
जे यू न्यूज़ चैनल
जनपद कन्नौज
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफाक खां द्वारा यातायात माह के दृष्टिगत स्कूलों में छात्र एवं छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ-साथ सड़कों पर ओवरलोडिंग करने वाले सवारी वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज माया देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र पाल के सहयोग से यातायात प्रभारी द्वारा छात्र एवं छात्राओं को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं से प्रभारी द्वारा सवाल भी किए गए। जिसमें तीन छात्रों ने सवालों के सही जवाब दिए। जिनको पुलिस अधीक्षक कन्नौज के निर्देशानुसार यातायात पुलिस द्वारा पुरस्कार के रूप में उपहार दिए गए। उपहार पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। छात्र-छात्राओं और स्कूल के अध्यापकों एवं प्रधानाचार्य आदि ने यातायात पुलिस के इस कार्य की सराहना की। प्रभारी द्वारा पूछा गया,। हेलमेट लगाना क्यों जरूरी है? सीट बेल्ट लगाने से क्या होता है? सड़क पर बच्चों को साथ लेकर किस तरह पैदल चलना चाहिए? सड़क को क्रॉस करने का नियम क्या है? कहां से सड़क को क्रॉस नहीं करना चाहिए? साइकिल चलाना कहां सीखना चाहिए? साइकिल चलाते समय दाहिने बाएं मुड़ते वक्त क्या करना चाहिए? इस मौके पर मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार, मुख्य आरक्षी विजय बाबू एवं आरक्षी दीपक यादव मौजूद रहे।