पुलिस विभाग में वर्षो से चौकीदारी कर रहे रामआसरे कठेरिया के पुत्र की झोलाछाप के ईलाज से मासूम की गई जान

पुलिस विभाग में वर्षो से चौकीदारी कर रहे रामआसरे कठेरिया के पुत्र शिवम की झोलाछाप के ईलाज से मौत हो गयी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर अंकित वर्मा को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कमालगंज थाना क्षेत्र के उगरपुर निवासी रामआसरे कठेरिया पुलिस विभाग में चौकीदार के पद पर कार्यरत है

उनके 14 वर्षीय पुत्र शिवम की अचानक तबियत खराब हुई तो वह उसे निजी चिकित्सक के पास लेकर गए चूंकि डॉक्टर अंकित वर्मा के बोर्ड पर इतनी डिग्रियां अंकित थी जितनी बड़े बड़े अस्पतालों में नही लिखी होती।हरदोई जनपद के कुसुमखोर में इससे पहले अंकित वर्मा जुखाम ,बुखार की छोटी मोटी दवाई देते थे।22 जनवरी को कमालगंज के रजीपुर में एक बिल्डिंग को किराए पर लेकर उन्होंने खुद का एक क्लिनिक खोल लिया परंतु झोलाछाप तो झोलाछाप कड़कड़ाती सर्दी में डॉक्टर ने मासूम के बोतल लगा दी ।जिसकी वजह से किशोर की हालत बिगड़ गयी और उसने दम तोड़ दिया।सूचना पर पहुँचे परिजनों ने हंगामा काटा तो पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।रविवार को जैसे ही शव गाँव पहुँचा तो परिवार में कोहराम मच गया ।शिवम की माँ ओमश्री का रो रो कर बुरा हाल था।खबर लिखे जाने तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई कार्यवाही नही हुई।

Leave a Comment