फर्रुखाबाद प्रधान संपादक क़य्यूम अख्तर
जन उत्थान न्यूज
फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर के अंतर्गत ग्राम राजपुर हुसैनपुर निवासी विश्वेश्वर दयाल श्रीवास्तव का 30 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार उर्फ लालू तीन महा पूर्व गुड़गांव हरियाणा प्रांत में प्राइवेट फैक्ट्री में पिकअप चलता था 25 जनवरी को शाम 9:30 पर पत्नी अंजू ने फोन किया तो पति राजीव कुमार ने कहा कि अभी जाम में फंसा हूं फिर बात करूंगा इसके बाद कुछ ही देर बाद अज्ञात वाहन से टक्कर होने के कारण उसकी मौत हो गई 11:00 बजे सूचना परिजनों को दी गई शाम के समय पत्नी को आखिरी आवाज सुनने को मिली जैसे ही 27 जनवरी की सुबह 4:00 बजे मृतक का सब गांव आया परिजनों में कोहराम मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वेश्वर दयाल के कोई संतान नहीं थी उन्होंने
अपने साढू रामवीर निवासी भावर थाना पच देवरा जिला हरदोई के बड़े पुत्र राजीव को गोद लिया था मृतक चार भाइयों एक बहन मैं सबसे बड़ा था विश्वेश्वर दयाल के घर पर ही पाला पोसा गया था भाई शेर सिंह कुलदीप पुनीत मां छोटी बिटिया बहन प्रीति पत्नी अंजू पालन पोषण करने वाली मां मुन्नी देवी का रो रो कर बुरा हाल था मृतक अपने दो मासूम पुत्रों रुद्र(6) प्रियांश(5) को अनाथ छोड़कर दुनिया से चला गया पत्नी अंजू रो रो कर एक ही शब्द कह रही थी कि अब इन बच्चों की परवरिश कौन करेगा गोद लेने वाली मां मुन्नी का रो-रो कर बुरा हाल था तीन महापूर्व पिता विश्वेश्वर दयाल की मौत होने से परिवार दुख को भूल नहीं पाया था तब तक पुत्र ने भी इस दुनिया को छोड़ दिया अब इस परिवार की देखभाल करने में अंधेरा दिखाई दे रहा है देखने वालों की प्रत्येक जुबान पर एक ही शब्द था लड़का होना मिलनसार था