ढोंगी व पाखंडी साधुओं की जमकर पिटाई

सह सम्पादक

रेशमा बानों
जेयू न्यूज चैनल
फर्रुखाबाद

उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के थाना लिसाडी खिड़की गेट के अंतर्गत गांव प्रहलाद नगर में , तीन संत भिक्षा मांगने आए थे जिस पर दमणों ने संतों से हनुमान चालीसा का गोत्र पूछा गोत्र न बताने पर दमणगों ने तीनों संतो को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया जब इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई पुलिस ने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया तो संतो की पिटाई का मामला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा पुलिस अधीक्षक ने जब थाना अध्यक्ष से जानकारी की तो उन्होंने आला अधिकारियों को गुमराह कर दिया थाना अध्यक्ष ने साधुओं को न्याय देने के बजाय पीटने वालों को बचाने का प्रयास किया बताते चले थाने से कुछ ही दूरी पर साधुओं को लाठी डंडों से पीटा गया था संतों का कहना है कि हमको फर्जी बताकर मेरे साथ जमकर मारपीट की गई जबकि पुलिस जांच में सभी संत सही पाए गए फिर भी कार्रवाई नहीं की गई थी दमणगों ने साधुओं पर बच्चा चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी के साथ बंधक बनाकर पीटा था वीडियो वायरल होने पर प्रशासन हरकत में आया और दमगो के खिलाफ कार्रवाई , करनी शुरू कर दी है

Leave a Comment