एडिटर
इलियास अहमद
जेयू न्यूज चैनल
फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद शहर के मोहल्ला सफी खां
आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री प्रकाश प्रधान जी ने कार्यवाहक शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा एडवोकेट के साथ ” राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान ” मे फर्रुखाबाद शहर के मोहल्ला सूफी खां मे दरगाह हुसैनिया मुजीबिया मे सज्जादानशीन शाह फसीह मुजीबी साहब एवम उनके पुत्र बिलाल मुजीबी साहब के साथ वृक्षारोपण किया उसके बाद मोहल्ला नाला सिम्त शुमाल मे पिकी बाल्मीकि के साथ एवं मिशन कंपाउंड मे श्रीमती रूथ प्रसाद जी के साथ मे बृक्षारोपण किया। साथ मे पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद जी के निजी सहायक अनिल मिश्रा जी, युवक कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष प• शिवाशीष तिवारी, खुशहाल मियां, जीतू राठौर,अतुल राजपूत, वात्सल्य मिश्रा, संजय प्रसाद, सैमुअल प्रसाद, विपिन बाल्मीकि, सोनू तिवारी, कामिल खां सभासद, जहीम खान, अजमल खान,महेन्द्र दिवाकर, धर्मेन्द्र दिवाकर आदि उपस्थित रहे।