श्रावण मास कावड़ यात्रा को लेकर लहरा गंगा घाट का क्या निरीक्षण

ब्यूरो चीफ
राशिद अब्बासी
जेयू न्यूज चैनल
कासगंज

जिलाधिकारी कासगंज, पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा थाना सोरों क्षेत्राअन्तर्गत श्रावण मास कावड़ यात्रा को लेकर लहरा गंगा घाट का किया निरीक्षण संम्बन्धित को दिये आवश्यक मैं निर्देश ।आज मेधा रुपम जिलाधिकारी कासगंज व अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासगंज के द्वारा आगामी माह श्रावण कावड़ यात्रा को लेकर लहरा गंगा घाट पर उपजिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी नगर कासंगज सहित निरीक्षण किया गया श्रावण माह में पड़ने वाले सोमवार एवं शिवरात्रि एवं अन्य दिवसों पर आने वाली श्रृद्धालुओं की संख्या का पूर्व से सटीक आकलन करने,घाटों से पहले वाहन पार्कंग,घाटों पर गंगा में जलस्तर के अनुसार झण्डियां व वेरीकेटिंग किये जाने,महिला बालिकाओं के लिये चैजिंग रुम व मौबाइल शोचालय आवश्यक प्रकाश व्यवस्था व मेला परिक्षेत्र में सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।

Leave a Comment