शिक्षकों ने बच्चों के साथ विद्यालय में उपस्थित होकर सजावट एवं साफ सफाई कर किया शुभारंभ

जिला संवाददाता
शादमा नाज़ अंसारी
जेयू न्यूज चैनल
कन्नौज

जनपद कन्नौज के विकासखंड उमर्दा के प्राथमिक विद्यालय अशोक नगर तिर्वा गंज का पूर्व में आज सुबह 7:30 बजे विद्यालय की प्रधानाध्यापक आसमा आसिफ एवं शिक्षक गणो ने बच्चों के साथ विद्यालय में पहुंचकर साफ सफाई कर गुब्बारों से विद्यालय को सजाया जिसमें बच्चों की काफी संख्या में भागीदारी रही विद्यालय प्रधानाध्यापक आसमा आसिफ ने स्कूल के बच्चों को राजा बनाकर स्वागत बच्चों ने स्वयं को स्कूल का राजा बनकर बेहद खुशी महसूस की बच्चों को हलवा और केले खिलाकर विद्यालय में पढ़ने के लिए सहज हुए

Leave a Comment