भारत में जबरदस्त मंदी के माहौल के बीच वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स की वजह से साइलेंट हार्टअटैक के केसेज में भारी बढ़ोतरी।

फर्रूखाबाद एडिटर इलियास अहमद जन उत्थान न्यूज भारत में जोरदार मंदी का माहौल चल रहा है। मार्केट एकदम सूनसान है, धुमने वाले जोरदार है, परंतु ग्राहकी एकदम नगण्य है। मार्केट में ना ही पेमेंट आ …

Read more

म्यांमार की सेना का एक विमान हुआ दुर्घटना ग्रस्त पायलट समेत 14 लोग थे सवार

मिजोरम में आज मंगलवार को बड़ी घटना घटित हो गई यहां पर म्यांमार की सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया विमान में पायलट के साथ 14 लोग सबार थे यह हादसा लैगपुई, एयरपोर्ट के पास हुआ मिजोरम के डीजीपी ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए आधा, दर्जन लोगों को लैगपुई, चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया यह विमान मिजोरम से अपने सैनिकों को लेने के लिए आया था उतरते समय वह रनवे से फिसल कर दूर चला गया

रिपोर्ट में एक अधिकारी के द्वारा बताया गया कि विमान छोटे आकार का था उस पर 14 लोग पहले से ही सबार थे, जिसमें 6 लोग घायल हो गए आठ सुरक्षित है हादसे की जानकारी करने पर अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुए बताते चले 17 जनवरी के साथ खूनी संघर्ष के बाद म्यांमार सेना के काम से कम 276 सैनिक भाग कर म्यांमार चले आए थे बताया जा रहा है कि दक्षिणी चिन राज्य स्थित म्यांमार के सैन्य बेस पर विद्रोहियों का कब्जा हो गया है सूत्रों का कहना है कि म्यांमार की सेना सोमवार को अपने 184 सैनिकों को वापस ले गई वह आज मंगलवार को अपने बचे 92 सैनिकों को सुबह वापस लेने के लिए, आई थी, इस समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया